Advertisement
07 May 2015

सलमान की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी

नई दिल्‍ली। हिट एंड रन मामले में सलमान खान को निचली अदालत से मिली पांच साल की सजा के कुछ ही घंटों के अंदर बांबे हाई कोर्ट से दो दिन की अंतरिम जमानत मिल गई थी। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। मुंबई के वकील अखिलेश चौबे ने सुप्रीम कोर्ट में स्‍पेशल लीव पीटिशन दायर करते हुए सलमान खान की अंतरिम जमानत रद्द करने की मांग की है। उन्‍होंने अपनी याचिका में जमानत लेने के लिए सलमान खान के वकीलों पर गलत तथ्‍य पेश करने के आरोप भी लगाए हैं। गौरतलब है कि हाई कोर्ट से सलमान को जमानत दिलाने की पैरवी देश के सबसे महंगे वकीलों में शुमार हरीश साल्‍वे ने की है। जिस प्रकार सलमान खान की जमानत यचिका पर हाई कोर्ट में त्‍वरित सुनवाई हुई, उसे लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। 

उधर, जानकारी मिली है कि हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत खारिज होने या इसकी अवधि नहीं बढ़ने की सूरत में सलमान के वकीलों ने भी सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। सुप्रीम कोर्ट के लिए जमानत याचिका तैयार है। माना जा रहा है कि जिस तरह निचली अदालत के फैसले के तुरंत बाद हाई कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई गई थी, उसी तर्ज पर सलमान के वकील सुप्रीम कोर्ट का रूख कर सकते हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सलमान खान, हिट एंड रन केस, सजा, अंतरिम जमानत, याचिका, सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट
OUTLOOK 07 May, 2015
Advertisement