बिहार: सृजन घोटाले में गिरफ्तार आरोपी महेश मंडल की मौत
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिहार में सृजन घोटाले के आरोपी महेश मंडल की अस्पताल में मौत हो गई है। महेश को पिछले हफ्ते भागलपुर से गिरफ्तार किया गया था। कैंसर से पीड़ित महेश का गिरफ्तारी के बाद भी इलाज अस्पताल में चल रहा था। उनके परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से महेश की मौत हुई है।
Bihar's #SrijanScam: One of the arrested accused Mahesh Mandal dies in Bhagalpur hospital, was suffering from cancer, his kidney was damaged
— ANI (@ANI) August 21, 2017
बता दें कि सृजन घोटाले के आरोपी महेश मंडल को 13 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के बाद जेल से अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। शुक्रवार और शनिवार को महेश का अस्पताल में इलाज हुआ और उसके बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया। इसके बाद रविवार को दोबारा तबियत बिगड़ने पर महेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
क्या है सृजन घोटाला
सृजन, बिहार का महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने वाला एनजीओ है। सृजन महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए पापड़, मसाले, साड़ियां और हैंडलूम के कपड़े बनवाता है। इसके अलावा और भी कई तरह के काम सृजन सरकारी ग्रांट के जरिये किया जाता था। इस एनजीओ के बैंक कर्मचारी और अफसर सांठगांठ कर सरकारी पैसा निकालते थे। पहले सरकारी पैसे को सृजन एनजीओ के अकाउंट में जमा किया जाता था। इसके बाद इस पैसे को निकाल लिया जाता था। बता दें कि इस एनजीओ के तहत यह गोरखधंधा 2009 से ही चल रहा था, जिसकी मास्टरमाइंड मनोरमा देवी थीं।
यह घोटाला 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है। मामला सामने आते ही पुलिस ने एसआईटी का गठन करके इस मामले से जुड़े लोगों के घर और सृजन एनजीओ के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस मामले में अभी तक सात एफआईआर दर्ज हुई हैं, जिसके आधार पर 10 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है।