21 February 2015
कॉरपोरेट जासूसी मामले में कड़ी कार्रवाई: राजनाथ
राजनाथ ने यह भी कहा कि हमारी सरकार के दौरान इस तरह का भंडाफोड़ हो रहा है और दोषियों की पहचान हो रही है इसलिए सरकार की तारीफ़ की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर हम सावधान नहीं होते तो इस घोटाले से पर्दा नहीं उठता।
इस मामले में अब तक बारह लोग पकड़े जा चुके हैं।
Advertisement
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबपिक़ चोरी किये गये दस्तावेजों में केन्द्रीय बजट-2015 के दस्तावेज और प्रधानमंत्रीं कार्यालय से संबंधित एक पत्र भी है। साथ ही ऊर्जा और कोयला मंत्रालय से संबंधित दस्तावेज भी शामिल हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस मामले में बड़े नामों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए।