Advertisement
07 May 2016

वह अपनी मरी हुई बेटी को अचानक से ढूंढने लगती है

गूगल

दलित लड़की के साथ बलात्कार कर बेरहमी से उसे कत्ल करने की घटना दिल्ली में हुए निर्भया बलात्कार घटना जैसी है। मामला राजनीतिक तौर पर भी तूल पकड़ रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने राज्य का दौरा कर जो तथ्य रखे हैं वे ऐसे मामलों में सरकारों का पुराना रवैया दोहरा रहे हैं।

 

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ललिता कुमारमंगलम का कहना है कि वे इस मामले में हो रही जांच से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं। राज्य में चुनाव होने की वजह से इस मामले में जांच ठंडी पड़ी हुई है। बलात्कार पीड़िता की मां की हालत बेहद खराब है। उसे कोई मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं दिया गया है। वह सोए हुए एक दम से उठक अपनी बेटी को ढूंढने लगती हैं। कुमारमंगलम का कहना है कि राज्य सरकार की विसरा लैब खराब है जिस वजह से जांच के लिए उसका विसरा किसी दूसरी लैब में भेजा गया है। महिला आयोग की टीम ने पाया कि जिस जगह लड़की के साथ बलात्कार किया गया वहां सुबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है। हर किसी को वहां आने-जाने दिया गया। यहां तक की जांच में लड़की के पड़ोसियों तक ने पुलिस से कोई बात नहीं की।

Advertisement

 

महिला आयोग ने अपनी जांच के आधार पर मांग की है कि वे राज्य चुनाव आयोग से कहेंगे कि राज्य में काबिल पुलिसकर्मियों को इस मामले की जांच में लगाया जाए। चुनाव आयोग से इसलिए कहा जाएगा क्योंकि राज्य में चुनाव होने की वजह से वीआईपी आवाजाई बहुत हो रही है। पुलिस का कहना है कि वे इन सब में व्यस्त हैं।

 

गौरतलब है कि 28 अप्रैल को एर्नाकुलम जिले के पेरूम्बवूर में गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली विधि की इस छात्रा से बलात्कार किया गया और उसपर धारदार हथियार से नृशंस वार किए गए और उसकी हत्या कर दी गई। रात में करीब आठ बजे जब उसकी मां घर पहुंचीं तो उन्हें वह अपने एक कमरे के घर में खून से लथपथ मृत पड़ी मिली। इस वारदात को वर्ष 2012 में दिल्ली में एक चलती बस में एक युवती से हुए सामूहिक नृशंस बलात्कार की घटना से समानता की वजह से ‘केरल का निर्भया’ कांड करार दिया गया है।

 

केरल राज्य अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग ने इस घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और पुलिस से 28 मई तक जांच की प्रगति रिपोर्ट सौंपने को कहा। केरल मानवाधिाकर आयोग ने इस वारदात की जांच अपराध शाखा को सौंपने का आदेश दिया। मीडिया रिपोर्ट के आधार पर मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति जे बी कोशी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को इस संदर्भ में निर्देश जारी किया।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, उत्पीड़न, साक्षर, राज्य, बलात्कार, केरल, पेरूम्बवूर, दलित, राष्ट्रीय महिला आयोग
OUTLOOK 07 May, 2016
Advertisement