21 January 2017
वीजा आवेदन विवाद पर सुषमा का पलटवार
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, भारत मेरा देश है। भारतीय मेरे लोग हैं। जाति, राज्य, भाषा या धर्म मेरे लिए महत्व नहीं रखते। सुषमा ने हिंदू जागरण संघ के उस ट्वीट के बाद यह टिप्पणी की जिसमें कहा गया था, मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आपकी मंत्री सुषमा (सुषमा स्वराज) केवल मुस्लिमों के वीजा पर ध्यान देती हैं। लेकिन हिंदुओं को भारत का वीजा हासिल करने में शोषण का सामना करना पड़ रहा है। यह बेहद दुखद है।