Advertisement
26 November 2017

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज हादसा: डॉक्टर कफील के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप पुलिस ने हटाया

File Photo.

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अगस्त महीने में बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने डॉक्टर कफील खान पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप हटा लिए हैं।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कफील खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। कफील खान उन नौ लोगों में से एक थे, जिन्हें बच्चों की मौत के बाद गिरफ्तार किया गया था। बच्चों की मौत कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई थी।

इससे पहले पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव मिश्रा और कफील खान के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।

Advertisement

गोरखपुर के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि डॉक्टर खान के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट और इंफार्मेशन एंड टेक्नॉलॉजी एक्ट के तहत चार्जशीट नहीं दायर की गई है। हालांकि उन पर आईपीसी के सेक्शन 409, 308 और 120-बी के तहत चार्जशीट दायर की गई है।

वहीं डॉक्टर मिश्रा पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत चार्ज भी लगाए गए हैं।  पुलिस ने ये चार्जशीट 27 अक्टूबर को दायर की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: khafeel khan, brd medical college, gorakhpur, chargesheet
OUTLOOK 26 November, 2017
Advertisement