16 July 2017
		
	
		तमिलनाडु के किसानों ने फिर किया पीएम आवास के बाहर प्रदर्शन
FILE PHOTO
			रविवार को किसानों ने दिल्ली में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से लेकर लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास तक विरोध मार्च निकाला। अपनी मांगों के साथ किसानों ने पीएम आवास के सामने धरना दिया। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पचास से ज्यादा किसानों को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पुलिस उन्हें संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले गई। बता दें कि प्रदर्शन कर रहे किसान केंद्र सरकार से राहत पैकेज और कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मार्च अप्रैल के दौरान किसानों के समूह ने मानव कंकाल के हिस्सों जैसे खोपड़ी और हड्डियों के साथ किसानों ने अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया था। 40 दिन तक चले अपने प्रदर्शन को 25 मार्च के दिन स्थगित करने के बाद किसानों ने कहा था कि वो एक दिन फिर लौटकर आएंगे।