Advertisement
08 January 2018

‘मेरी बेटी को उसके पति ने तीन तलाक दिया और कहा कि कोई कानून उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता’

ANI

तीन तलाक को लेकर पूरे देश में बहस चल रही है। जहां सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इसे असंवैधानिक करार दिया गया है वहीं लोकसभा के द्वारा तीन तलाक के खिलाफ विधेयक भी पारित हो चुका है। लेकिन फौरन तीन तलाक के मामले अब तक सामने आ रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है। जहां एक महिला ने अपने पति पर तीवन तलाक देने का आरोप लगाया है।

बरेली की महिला तरन्नुम का कहना है कि उसके पति ने उससे 50 हजार रूपये नकद मांगे और मारपीट भी की। जिसके बाद उसने तीन तलाक दे दिया।

तरन्नुम के पिता ने बताया,  “मेरी बेटी को उसके पति ने तीन तलाक दिया और कहा कि कोई कानून उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता।”

Advertisement

पिछले दिनों यूपी के ही रामपुर और गोंडा जिले से तीन तलाक की दो चौंका देने वाली घटनाएं सामने आईं। गोंडा जिले की एक महिला ने अपनी दिव्यांग बेटी के लिए पति से पैसा मांगा तो उसने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। उधर, रामपुर जिले में एक पति ने केवल इसलिए अपनी बीबी को तीन तलाक दे दिया क्योंकि वह सांवली थी। तीन तलाक की ये घटनाएं ऐसे समय पर सामने आई हैं, जब इसके खिलाफ कानून बनाने की कवायद जोरो पर है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tarannum, Bareilly, Triple Talaq, beat, demanded 50 thousand cash, Victim's father, 'my daughter's husband gave her TripleTalaq, there is no law that can cause me harm
OUTLOOK 08 January, 2018
Advertisement