Advertisement
31 October 2017

अवैध शराब बेचने के आरोपी के साथ तस्वीर नीतीश को पड़ी भारी, तेजस्वी ने उठाए सवाल

नीतीश की तस्वीर (ट्विटर), तेजस्वी यादव (दाएं)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक शख्स से मिलना भारी पड़ गया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें नीतीश कुमार कथित तौर पर अवैध शराब बेचने के आरोपी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और यह जदयू का पदाधिकारी भी है।

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा –

नीतीश जी का शराबबंदी ढोंग है। जदयू के पदाधिकारी ही जहरीली शराब का धंधा कर पार्टी फ़ंडिंग करते है। फिर CM “छवि कुमार” उन्हें सेल्फ़ी से नवाजते हैं।

Advertisement


एक और ट्वीट में तेजस्वी यादव ने कहा- जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी को सम्मान सहित नीतीश जी ने CM आवास पर बुलाकर सम्मानित किया। आरोपी जदयू का प्रखंड अध्यक्ष भी है। ठोंको ताली शराबबंदी के नाम पर।


दावे के मुताबिक, इस तस्वीर में नीतीश के साथ खड़े शख्स का नाम राकेश सिंह है जो जदयू में पदाधिकारी भी है। राकेश सिंह जेल जाने के बावजूद जनता दल यूनाइटेड का उड़वंत नगर ब्लॉक अध्यक्ष बन गया। हालांकि कोर्ट में 2012 के जिस मामले में वो जेल गया उसका ट्राइयल फिलहाल चल रहा है।

दूसरी तस्वीर में राकेश के साथ राज्य अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी मोजूद थे लेकिन एक आरोपी का पार्टी के संगठन में पद पर होना निश्चित रूप से दर्शाता है कि पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है। इसी वजह से तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

लेकिन पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि ये सच है राकेश जेल गए है और उनका पूरा मामला संज्ञान में लिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tejaswi yadav, nitish kumar, illegal liquour selle, jdu
OUTLOOK 31 October, 2017
Advertisement