Advertisement
01 October 2017

कानपुर: मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल और आगजनी में 5 घायल, फिलहाल हालात काबू में

ANI

उत्तर प्रदेश के सबसे शहर कानपुर में मुहर्रम के जुलूस को लेकर बवाल हुआ है। रूट बदलने की वजह से हुए विवाद के बाद आगजनी और फायरिंग की घटनाएं घटी हैं।

प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे हैं। इस हिंसा, झड़प, आगजनी और फायरिंग में 5 लोग घायल हुए हैं। मुहर्रम के जुलूस को लेकर ये बवाल कानपुर के जूही और कल्याणपुर थानाक्षेत्र में हुआ है। वारदात और मौके की संगीनी को देखते हुए प्रशासन बेहद चौकन्ना है और त्वरित फैसले किए गए हैं।

हालात पर काबू पाने के लिए डीजीपी मुख्यालय से अतिरिक्त फ़ोर्स भेजी गई। इसके तहत पीएसी और आरआरएफ की एक-एक कंपनी कानपुर भेजी गई है।

Advertisement

ताजिया के जुलूस के दौरान एक पक्ष को कथित तौर पर जो रूट अलॉट किया गया था, उस पर ना जाकर दूसरे रूट पर जाने से दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद हिंसा और आगजनी हुई। फिलहाल हालात तनावपूर्ण हैं लेकिन स्थिति पर काबू पा लिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: kanpur, moharram, communal tension, up
OUTLOOK 01 October, 2017
Advertisement