Advertisement
22 May 2016

हरियाणा: दलित दूल्हे के घोड़ा बग्गी पर बैठने से गांव में तनाव

फाइल फोटो

घटना शनिवार की रात की है जब हरियाणा के कुरूक्षेत्र के एक गांव में ऊंची जाति के कुछ दबंग लोगों ने एक दलित युवक को उसकी बारात में घोड़ा बग्गी पर बैठने से रोक दिया। पुलिस अधीक्षक सिमरदीप सिंह ने बताया, ऊंची जाति के लोगों ने कल रात कुरूक्षेत्र के भूस्थाला गांव में एक दलित दूल्हे को उसकी बारात में घोड़ा बग्गी पर चढ़ने से रोक दिया। इससे दोनों समुदायों में तनाव उत्पन्न हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस के एक दल को मौके पर भेजा गया जिसने दूल्हे को घुड़चढ़ी की रस्म करने में मदद की। यद्यपि इससे ऊंची जाति के लोग नाराज हो गए और पुलिसकर्मियों और दूल्हे के रिश्तेदारों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वे लोग नहीं चाहते थे कि दूल्हा उस मंदिर में जाए जहां उंची जाति के लोग अक्सर घोड़े पर जाते हैं। वे चाहते थे कि दूल्हा पैदल गांव के रविदास मंदिर जाए।

 

दूल्हे के पिता सुरेश कुमार ने झांसा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एक ब्लॉक समिति सदस्य के नेतृत्व में करीब 25 लोगों ने उसे मंदिर में प्रवेश करने पर जाने से मारने की धमकी दी। कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि उन लोगों ने दूल्हे को घोड़ा बग्गी पर भी चढ़ने से रोक दिया। गांव प्रधान राजिंदर सिंह ने कहा कि कुछ गुमराह युवकों ने स्थिति निर्मित की लेकिन पुलिस की मदद से उसे काबू में कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी ताजा हिंसा को रोकने के लिए गांव में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हरियाणा, ऊंची जाति, दलित दूल्हा, घोड़ा बग्गी, तनाव, बारात, पथराव, कुरुक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक सिमरदीप सिंह, सुरेश कुमार, झांसा पुलिस थाना, Haryana, Upper Caste, Dalit groom, Horse Cart, Tension, Clash, marriage procession, Stone pelting, SP, Simardeep Singh, Suresh Kumar
OUTLOOK 22 May, 2016
Advertisement