Advertisement
08 April 2017

एयर इंडिया के बाद अब एफआईए ने भी गायकवाड से हटाया प्रतिबंध

google

गायकवाड पर से एयर इंडिया के उड़ान प्रतिबंध हटाने के एक दिन बाद जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, गोएयर और इंडीगो पर आधारित एफआईए ने प्रतिबंध हटाने का फैसला शनिवार को लिया। एफआईए के एक सूत्र ने बताया कि इस मुद्दे पर एयर इंडिया का फैसला आने के बाद संघ ने यह प्रतिबंध हटाया।

दिल्ली हवाई अड्डे पर एक 60 वर्षीय कर्मचारी पर हमला करने के बाद एयर इंडिया ने 24 मार्च को अपने विमानों पर सवार होने पर गायकवाड पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इसके बाद, एफआईए ने भी लोकसभा सांसद पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं, गुरुवार को गायकवाड के खेद जताने और अच्छे आचरण के वादे के बाद, शुक्रवार को नागरिक विमानन मंत्रालय ने एयर इंडिया और साथ ही अन्य एयर लाइन को प्रतिबंध हटा लेने को कहा था। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एयर इंडिया, एफआईए, गायकवाड, प्रतिबंध, हटाया, FIA, Air India, lifted, ban, Gaikwad
OUTLOOK 08 April, 2017
Advertisement