Advertisement
04 June 2017

गोरक्षा को संघर्ष का रूप देना सामाजिक पाप: आरएसएस

Demo Pic

शनिवार को पुणे में आरएसएस के कार्यक्रम के दौरान आरएसएस के सह सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा, “गाय हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है, लेकिन गोरक्षा का मकसद किसी धर्म या समुदाय के विरोध में नहीं है। गोरक्षा को लेकर राजनीति करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे संघर्ष का रूप देना सामाजिक पाप है।”

जोशी ने कहा कि गाय प्राचीन परंपरा से भारत के कृषि और आर्थिक विकास का साधन भी है। गोरक्षण को लेकर राजनीति करना सही नहीं है।

जोशी ने कहा, "हिंदू समाज में कई दोष हैं, लेकिन किसी न किसी महापुरुष ने यह दोष दूर करने का प्रयास किया है। आरएसएस ने देश को नया विचार नहीं दिया है, बल्कि प्राचीन परंपरा से चिंतन कर संघ ने अपने विचार बनाए हैं।" "जब हमारा देश प्राचीन परंपरा से दूर गया, तब हिंदुओं का संगठन कमजोर हुआ था और इससे देश की हानि हुई।"

Advertisement

गौरतलब है कि अप्रैल में संघ प्रमुख मोहनभागवत ने गोहत्या के खिलाफ देश में एक कानून बनाने की वकालत की थी। उन्होंने कहा था कि इस बुराई का अंत होना चाहिए। भागवत ने गोरक्षक समूहों के हिंसा करने की निंदा भी की थी। उन्होंने कहा था कि गायों की रक्षा करते हुए ऐसा कुछ भी नहीं किया जाना चाहिए जिससे कुछ लोगों की मान्यता आहत हो,या जो हिंसक हो। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Struggle, Cow, Protection, Social Sin, RSS
OUTLOOK 04 June, 2017
Advertisement