Advertisement
16 June 2020

कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों का सफाया किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के तुर्कवंगम क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था। इन तीन आतंकियों के सफाए के साथ शोपियां जिले में पिछले 10 दिनों के दौरान सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 17 आतंकियों को मार गिराया।

आतंकियों से अत्याधुनिक राइफलें बरामद

अधिकारियों के अनुसार तुर्कवंगम क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर तलाशी कर रहे जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। दोतरफा फायरिंग में तीन आतंकियों की मौत हो गई। मारे गए आंतकियों के पहचान और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है। इन आतंकियों के शव के पास से दो एके राइफल और एक आइएनएसएएस राइफल बरामद की गई है।

Advertisement

तुर्कवंगम क्षेत्र में जवानों ने की थी तलाशी

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में तुर्कवंगम क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान जब सुरक्षा बलों ने आतंकियों के छिपे होने का स्थान पता लगा लिया तो उन्होंने घेराबंदी कड़ी कर दी। आतंकियों ने चारों और से खुद को घिरे देखकर फायरिंग शुरू की। इसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। यह अभियान पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से चलाया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: militants, Shopian, J-K, encounter
OUTLOOK 16 June, 2020
Advertisement