फूड पॉइजनिंग से तेजस एक्सप्रेस में 26 यात्री बीमार
तेज गति वाली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में रविवार को फूड पॉइजनिंग होने से 26 यात्री बीमार हो गए हैं।
पीटीआई के मुताबिक, यह जानकारी कोंकण रेलवे के सीएमडी ने दी है। फूड पॉइजनिंग की खबर मिलते ही ट्रेन को कोंकण के चिपलून स्टेशन पर रोका गया है। बीमार यात्रियों को लाइफ केयर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
तेजस एक्सप्रेस गोवा से मुंबई जा रही थी तभी यात्रियों को फूड पॉइजनिंग हो गई। यात्रियों की शिकायत पर चिपलून में ट्रेन रोकी गई और सभी को अस्पताल भेजा गया। सभी बीमार यात्रियों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक सुबह का नाश्ता करने के बाद लोगों को दिक्कत होनी शुरू हुई। इस ट्रेन में तीन सौ लोगों को नाश्ता परोसा गया था।
तेजस एक्सप्रेस
ये ट्रेन गोवा और मुंबई के बीच चलती है। पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मई 2017 में तेजस एक्सप्रेस को छत्रपति शिवाजी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ये प्रीमियम रेलगाड़ी मुंबई से गोवा के करमाली के बीच हफ्ते में पांच दिन चलती है।
कैग ने उठाए थे खाने पर सवाल
पिछले दिनों नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में रेलवे के खाने को लेकर सवाल उठाए गए थे और कहा गया था कि रेलवे का खाना इंसानों के खाने के लायक नहीं है।