Advertisement
01 June 2017

मीट के मुद्देे पर घिरे मोहनदास पई, ट्विटर पर छिड़ी बहस

File photo: TV Mohandas Pai

पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी समेत कई लोगों ने मोहनदास पई के रेस्त्रां में कथित तौर पर मीट बेचे जाने का मुद्दा उठाया है। गौरतलब है कि पई मीट की होम डिलिवरी करने वाले स्टार्टअप लिसियस में निवेशक हैं। 

इन आरोपों का जवाब देते हुए मोहनदास पई ने ट्वीट किया कि वह उनका रेस्त्रां नहीं है। उनका बेटा केवल निवेशक है। मैनेजर और निवेशक में फर्क समझना चाहिए। मैन्यू निवेशक नहीं, मैैनेजमेंट तय करता है। लोगों को अपनी मर्जी से खाने का अधिकार है। पई ने आगे लिखा है कि वह अवैध स्लॉटर के खिलाफ हैं, कानूनी तरीके से चलाए जा रही वधशाला नहीं। वह गौहत्या पर प्रतिबंध का समर्थन करते हैं।

इस बहस में कई लोगों ने पई का समर्थन भी किया है, लेकिन सबसे ज्यादा सवाल स्लॉटर बैन के समर्थन और मीट कारोबार को लेकर उठ रहे हैं। मजेदार बात यह है कि मीट कारोबार के समर्थन में मोहनदास पई भी खाना-पाना की आजादी और कारोबार के वैसे ही तर्क दे रहे हैं, जैसे स्लॉटर बैन के विरोध में अक्सर दिए जाते हैं। कई लोग मोहनदास पई के इस रुख को विरोधाभासी बता रहे हैं। 

Advertisement

 

 




अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: TV Mohandas Pai, twitter debates mohandas pai, Beef debate
OUTLOOK 01 June, 2017
Advertisement