Advertisement
20 May 2016

केंद्रीय बिजली मंत्री की पत्रकार वार्ता में ही कई बार बिजली हुई गुल

पीआईबी

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री बिजली क्षेत्र में किए गए सरकार के योगदान की जानकारी मीडिया को दे रहे थे उस दौरान बिजली का आना-जाना लगा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने बताया की पिछले दो साल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक सबको चौबीसों घंटे सस्ती, पर्यावरण अनुकूल बिजली से संबंधित विजन की दिशा में तेजी से प्रगति हुई है। उन्होने कहा कि यह एक ऐसा मिशन है जिसे साल 2019 में ही प्राप्त करने की तैयारी हो रही है। 

बिजली मंत्री ने बताया कि एक महत्वपूर्ण बदलाव के तहत भारत बिजली की निरंतर कमी वाले देश से अतिरिक्त बिजली वाला देश बन गया है। लेकिन पत्रकार वार्ता के दौरान जो बिजली की आंख मिचौली जारी रही उस पर बिजली मंत्री कुछ नहीं बोले। हालांकि अधिकारियों को जरूर इस बात की चिंता रही कि आखिर यह हो क्यों रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिजली मंत्री, पीयूष गोयल, सरकार, उपलब्धियां, संकट, समाधान
OUTLOOK 20 May, 2016
Advertisement