Advertisement
19 November 2017

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा- देश की मां थीं इंदिरा गांधी

वरुण गांधी ने इंदिरा के साथ अपने बचपन की फोटो ट्विटर पर शेयर की. (दाएं)

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपनी दादी, कांग्रेस नेता और दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती पर आज उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘‘देश की मां’’ बताया।

वरुण गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सभी गुणों में साहस सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि साहस के बिना आप किसी और गुण का पालन लगातार कर ही नहीं सकते। एक महिला के लिए जो देश की मां थीं। आप याद आती हैं दादी.....मैं जानता हूं कि आप हमेशा हमें देख रही होती हैं ।’’ उन्होंने एक तस्वीर भी ट्वीट की जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री उस समय छोटे बच्चे रहे वरुण को अपनी गोदी में लिए हुए हैं ।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे एवं पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत गांधी परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी का जन्म वर्ष 1917 में आज ही के दिन उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: varun gandhi, indira gandhi, 100th birth anniversary, indira 100
OUTLOOK 19 November, 2017
Advertisement