Advertisement
21 June 2015

योग दिवस कार्यक्रम में उपराष्‍ट्रपति को नहीं बुलाया

PTI

नई दिल्‍ली। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यालय ने कहा कि उन्हें राजधानी में योग दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था। इससे पहले भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ नेता राम माधव ने उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाए थे। 

राम माधव ने पहले ट्वीट कर अंसारी की गैरहाजिरी पर सवाल उठाए, लेकिन बाद में उन्होंने अपने ट्वीट हटाते हुए माफी मांगी और कहा कि उन्हें बाद में यह पता चला कि उपराष्ट्रपति बीमार हैं। हालांकि उपराष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि यह सही नहीं है कि उपराष्ट्रपति बीमार हैं। उसने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति उन कार्यक्रमों में शरीक होते हैं, जिनमें संबद्ध मंत्री प्रोटोकॉल के तहत उन्हें आमंत्रित करते हैं। 

आरएसएस के प्रमुख नेता माधव ने संसद के उच्च सदन द्वारा संचालित राज्यसभा टीवी पर यह आरोप भी लगाया कि करदाताओं के पैसों से चलने के बावजूद इसने योग दिवस कार्यक्रम को पूरी तरह से 'ब्लैक आउट' किया। राज्यसभा के सभापति अंसारी चैनल के प्राधिकार का नियंत्रण कर रहे हैं।

Advertisement

इन आरोपों का राज्यसभा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह सप्पल ने खंडन किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आधारहीन अफवाहें। राज्यसभा टीवी ने न सिर्फ राजपथ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया, बल्कि आज योग पर तीन डॉक्युमेंट्री और एक विशेष रिपोर्ट भी दिखाई।' यह मुद्दा सोशल मीडिया पर गर्माने के बाद माधव ने अपने दोनों ट्वीट हटा लिए, जिनमें उनकी माफी वाला ट्वीट शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उपराष्‍ट्रपति, हामिद अंसारी, योग दिवस, राम माधव, Vice President, Hamid Ansari, Ram Madhav
OUTLOOK 21 June, 2015
Advertisement