Advertisement
04 July 2015

स्वच्छता रेटिंग में पिछड़ा राष्ट्रपति भवन

मुगल गार्डन की शान लिए, हजारों किस्म के फूल और शानदार ट्यूलिप के लिए जाने जाना वाला राष्ट्रपति भवन तस्वीरों में चाहे जितना भी साफ दिखता हो मगर स्वच्छता अभियान की रेटिंग करने वालों को यह उतना साफ नहीं दिखा है। राजधानी दिल्ली में 49 सरकारी इमारतों की सफाई रेटिंग की गई।

 

हैदराबाद हाउस, विज्ञान भवन और जवाहलाल नेहरू भवन की इमारतों को स्वच्छ भारत अभियान (एसबीए) रेटिंग में 20-20 अंक मिले जबकि राष्ट्रपति भवन और साउथ ब्लाक को क्रमश: 6 और 14 अंक मिले। शहरी विकास मंत्री के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने इमारतों में स्वच्छता ढांचे , सफाई की स्थिति पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान आदि को लेकर पिछले माह इन इमारतों का एक सर्वेक्षण किया था।

Advertisement

 

स्वच्छता ढांचे में कुल दस अंक रखे गए थे।  सफाई के लिए 8, कूड़ेदानों की उपलब्धता के लिए 2 अंक  के साथ हैदराबाद हाउस,  विज्ञान भवन और जवाहरलाल नेहरू भवन ने अधिकतम अंक हासिल किए। सरदार पटेल भवन 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और नई  सीजीए इमारत 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही। कृषि भवन और शास्त्री भवन सबसे कम आठ अंकों के साथ सूची में सबसे नीचे रहे जबकि लोक नायक भवन को दस अंक मिले।

 

शहरी विकास मंत्रालय ने  इस रेटिंग को सभी संबंधित मंत्रालयों और विभागों को भेजा है। साथ ही ढांचे और साफ सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए उपचारात्मक कदम उठाने की अपील भी की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: vigyan bhawan, jawaharlal nehru bhawan, rashtrapati bhawan, swachh bharat abhiyan, shastri bhawan, hyderabad house, विज्ञान भवन, जवाहरलाल नेहरू भवन, राष्ट्रपति भवन, स्वच्छ भारत अभियान, शास्त्री भवन, हैदराबाद हाउस
OUTLOOK 04 July, 2015
Advertisement