सेना का ओवैसी को करारा जवाब, बोले- शहीदों का कोई धर्म नहीं होता
बुधवार को सेना ने सुंजवान कैंप आतंकी हमले पर विवादित बयान देने वाले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को अप्रत्क्ष रुप से करारा जवाब दिया है।
सेना का कहना है कि शहादत को सांप्रदायिकता का रंग नहीं दिया जाना चाहिए। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्बु ने कहा कि शहीद का कोई धर्म नहीं होता और बयान देने वाले सेना को नहीं जानते। उन्होंने कहा, दुश्मन हतोत्साहित हैं। जब वह सीमा पर फेल होते हैं तो कैंप्स पर हमला करते हैं। इस दौरान देवराज अन्बु ने कहा कि जो भी देश के खिलाफ खड़ा होगा, वह आतंकी है और हम उससे सख्ती से निपटेंगे।
We don't communalize martyrs, those making statements don't know the Army well: Lt General Devraj Anbu,GOC Northern Command pic.twitter.com/MriWgMcf4H
— ANI (@ANI) February 14, 2018
अन्बु ने कहा, 'जो ऐसे बयान देते हैं उन्हें सेना के बारे में जानकारी नहीं है।' इसके अलावा उन्होंने आतंकवादी हमलों को लेकर कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा मिलने के लिए सोशल मीडिया भी जिम्मेदार है। युवाओं का आतंकी संगठनों में जाना चिंता की बात है। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि जो हथियार उठाए और देश के खिलाफ हो वह आतंकी है। अन्बु ने कहा, ये सच है कि युवा आतंकी बन रहे हैं। 2017 में हमने आतंकियों के मुखिया को खत्म किया था।
Social media is also responsible for increase in terror, its engaging the youth at a large scale, and I think we need to focus on this issue: Lt General Devraj Anbu,GOC Northern Command
— ANI (@ANI) February 14, 2018
Enemy is frustrated and is trying softer targets, when they fail at borders they attack on camps. Yes youth joining terror is a concern, we need to address this trend. In 2017 we focused on leadership and eliminated it: Lt Gen Devraj Anbu,GOC Northern Command pic.twitter.com/BiRodEl317
— ANI (@ANI) February 14, 2018
इस पूरे मामले पर सेना के बयान से पहले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मुस्लिमों को लेकर दिए असदुद्दीन ओवैसी के बयान का समर्थन किया है। संदीप दीक्षित ने बुधवार को कहा, 'मुसलमान भी दूसरे धर्मों (हिंदुओं) के लोगों की तरह ही देश सेवा में अपना योगदान देते हैं। लोग कहते हैं कि मुसलमानों में देशभक्ति नहीं होती है और वो देश से प्रेम नहीं करते। लेकिन जब वो सेना में जाते हैं तो उनकी देशभक्ति अपने आप साबित हो जाती है।' संदीप दीक्षित की इस टिप्पणी के बाद यह विवाद और गहराने की संभावना है।
Muslims contribute towards nation just like anyone else. Outfits say Muslims are anti-nationals & don't love the nation. It's almost symbolic that if you are in the Army, you are a nationalist. I think that is why Owaisi Ji had to say that: Sandeep Dikshit, Congress pic.twitter.com/JqtWdtBLJy
— ANI (@ANI) February 14, 2018
उल्लेखनीय है कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के सुंजवान में आतंकी हमले में बलिदान देने वाले सेना के पांच जवानों का जिक्र किया और उन लोगों पर निशाना साधा, जो मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल खड़े करते हैं।
ओवैसी ने कहा, 'सुंजवान की घटना में पांच कश्मीरी मुसलमानों ने अपना बलिदान दिया है। आप इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?' हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने आतंकी हमलों से 'सबक नहीं सीखने' को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना भी की।
बता दें कि जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकवादी हमले में 6 जवान शहीद हुए जबकि एक आम नागरिक की भी मौत हो चुकी है। पूरे इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है। ओवैसी ने राज्य की पीडीपी-बीजपी गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये लोग मलाई खा रहे हैं।