Advertisement
13 February 2016

हम असहिष्णुता के लिए सहिष्णु हैं – प्रो. सेन

जितेन्द्र गुप्ता

प्रो. सेन ने कहा कि हम असहिष्णुता के प्रति भी बहुत सहिष्णु हैं। हिंदुवाद और हिंदू में उतना ही फर्क है जितना, कैंसर (बीमारी) और कैंसर (राशि) में है। उन्होंने धारा 377 का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे सुप्रीम कोर्ट ने पहले आपराधिक श्रेणी में आने वाले इस संबंध पर दोबार विचार किया वैसे ही अन्य मुद्दों पर भी होना चाहिए। मुख्य तौर पर उन्होंने धारा 295(ए) जो सन 1927 में लाया गया था, पर बात की जिसमें कुछ भी बोलने या लिखने से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात है।

उन्होंने कहा कि भारतीयों को आजादी और स्वतंत्रता के बीच का फर्क समझ कर हर बात का इल्जाम संविधान पर डालना भी बंद करना होगा।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: amartya sen, rajaendra mathur memorial lecture, editor's guild of india, अमर्त्य सेन, राजेन्द्र माथुर स्मृति व्याख्यानमाला, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया
OUTLOOK 13 February, 2016
Advertisement