Advertisement
11 September 2015

नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करेगी बंगाल सरकार

ममता ने कहा कि नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास एक या दो और फाइलें हो सकती हैं। ममता बनर्जी के मुताबिक, हमारे पास कुल 64 फाइलें हैं। एक या दो और फाइलें हो सकती हैं। सभी फाइलों की उचित समीक्षा करने के बाद हमने उन्हें अगले शुक्रवार से सार्वजनिक करने का फैसला किया।

ममता ने कहा, हमने फाइलें जारी करने का फैसला किया ताकि हर कोई उन्हें देख सके। हमें एेसा नहीं लगता कि फाइलों में आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी कोई चीज है। हर कोई जानना चाहता है कि नेताजी के साथ क्या हुआ। वह हमारी माटी के बहादुर सपूत थे और वह बंगाल से थे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह केंद्र से अपील करेंगी कि वह अपने पास रखी नेताजी की फाइलें सार्वजनिक करे, इस पर ममता ने कहा, यह फैसला करना केंद्र का काम है, लेकिन हम चाहते हैं कि नेताजी के बारे में सच्चाई सामने आए। यह पता लगाना आप लोगों (पत्रकारों) का काम है कि नेताजी के साथ क्या हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नेताजी, सुभाषचंद्र बोस, फाइलें, पश्चिम बंगाल, सरकार, ममता बनर्जी, मुख्‍यमंत्री
OUTLOOK 11 September, 2015
Advertisement