Advertisement
09 May 2015

दाऊद प्रकरण में संसद में बयान दूंगा: गृहमंत्री

पीटीआइ

अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर आए सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में दाऊद को लेकर उठे विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि चूंकि संसद का सत्र जारी है लिहाजा वह इस बारे में सोमवार या मंगलवार को सदन में बयान देंगे। गत पांच मई को सरकार ने लोकसभा में दिए गए बयान में कहा था कि उसे दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

उसका पता लगने पर उसके प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू की जाएगी। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हरिभाई पर्थीभाई चौधरी ने कहा था कि दाऊद मुम्बई में वर्ष 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में अभियुक्त है और उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी हुआ है। उन्होंने एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा था संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी दाऊद के खिलाफ विशेष नोटिस जारी किया है। दाऊद का अभी तक कुछ पता नहीं लग सका है। उसका पता लगते ही प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: माफिया सरगना, दाऊद इब्राहिम, नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, लखनऊ, Gangster, Dawood Ibrahim, Narendra Modi, Rajnath Singh, parliament, Lucknow
OUTLOOK 09 May, 2015
Advertisement