Advertisement
28 September 2015

ट्रैफिकिंग के मसले पर नेपाल दूतावास से बात करेगा महिला आयोग

 

मालिवाल का कहना है कि वह चाहती हैं कि जीबी रोड पर रहने वाली सेक्स वर्कर की स्थिति सुधारी जानी चाहिए। इस संबध में उन्होंने इसपर काम करने वाली संस्थाओं से बातचीत की। इसके अलावा जीबी रोड पर रहने वाले बच्चे इस धंधे में न लगें, इस पर भी संस्थाओं से सुझाव मांगे।

 

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग निजी प्लेसमेंट एजेंसियों पर भी शिकंजा कसने के मूढ़ में है। मालिवाल का कहना है कि नेपाल में भूकंप आने के बाद वहां से बड़े स्तर पर महिलाओं की खरीद-फरोख्त हो रही है। बड़ी तादाद में महिलाओं और लड़कियों की ट्रैफिकिंग हो रही है। मालिवाल का कहना है कि इन एजेंसियों के लिए कानून में क्या-क्या प्रावधान हो सकते हैं इसपर विचार किया जा रहा है। नेपाल से महिलाओं की जारी ट्रैफिकिंग के बारे में दिल्ली महिला आयोग नेपाल दूतावास से भी बात करेगा।   

    

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सेक्स वर्कर, जीबी रोड, sex worker, GB road
OUTLOOK 28 September, 2015
Advertisement