Advertisement
11 May 2016

आरएसएस में महिलाओं का मुद्दा, भागवत और तृप्ति देसाई की मुलाकात तय

google

बहरहाल, यह बैठक जल्दी होती प्रतीत नहीं हो रही। संभवना जताई जा रही है कि आरएसएस प्रमुख संगठन में महिलाओं को शामिल करने पर विचार कर सकते हैं। आरएसएस के राष्ट्रीय संचार प्रमुख अनिरूद्ध देशपांडे ने बताया कि जून तक मुलाकात होने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि भागवत संघ के शिविरों में शिरकत को लेकर व्यस्त हैं। देशपांडे ने कहा, देसाई भागवत जी से मुलाकात करना चाहती हैं। वैसे तो संघ के राष्ट्रीय शिविरों का देश में आयोजन हो रहा है और भागवत जी मई और जून में इन शिविरों में हिस्सा लेंगे इसलिए इस दौरान उनकी मुलाकात तय कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख ने उनके जरिए तृप्ति को यह संदेश देने के लिए कहा है कि जून के बाद ही बैठक हो पाएगी। संपर्क करने पर तृप्ति ने कहा, हमें उम्मीद है कि आरएसएस हमारी मांग पर कार्रवाई करेगा और एक सकारात्मक फैसला लेगा। हमलोग जुलाई तक इंतजार करने के लिए तैयार हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आरएसएस प्रमुख, मोहन भागवत, भूमाता ब्रिगेड, तृप्ति देसाई, RSS, mohan bhagwat, tripti desai, bhumata brigade.
OUTLOOK 11 May, 2016
Advertisement