Advertisement
05 February 2016

लिंग निर्धारण पर मेनका के सुझाव से भड़के महिला संगठन

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वीमेन्स एसोसिएशन की कीर्ति सिंह ने कहा, ‘ यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक मंत्री  जिन्हें महिलाओं और विशेषकर लड़कियों के हितों को आगे बढ़ाने और उनका संरक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है वह पूरी तरह संदर्भ को समझाने में विफल रही हैं कि लिंग निर्धारण देशभर में धड़ल्ले से जारी है।

महिला कार्यकर्ताओं ने इस बात को रेखांकित किया है कि जन्म पूर्व लिंग निर्धारण पहचान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम 1994 को उन तौर तरीकों पर लगाम लगाने के लिए लाया गया था जिसमें कुछ अनैतिक स्वास्थ्य पेशेवर और कॉर्पोरेट मुनाफा कमाने वाले लोग तकनीक का दुरुपयोग कर रहे थे और जिन्होंने लिंग चयन को एक फलते फूलते कारोबार में बदल दिया था। सामाजिक कार्यकर्ता साबू जार्ज ने कहा,  हम मंत्रियों और प्रशासन से यह सुनिश्चित करने का आवान करते हैं कि किसी भी सूरत में पीसीपीएनडीटी अधिनियम कमजोर नहीं होने पाए। मोदी सरकार को बालिकाओं की कीमत पर वाणिज्यिक उद्यमों के हितों का संरक्षण नहीं करना चाहिए।

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री ने पिछले दिनों राजस्थान में एक समारोह में यह सुझाव देकर विवाद पैदा कर दिया था कि कन्या भू्रण हत्या पर रोक लगाने के लिए गर्भवती महिलाओं की लिंग निर्धारण जांच अनिवार्य बनानी चाहिए। मेनका गांधी ने कहा था,  ‘मेरी निजी राय है कि अनिवार्य रूप से गर्भवती महिला को यह बताया जाना चाहिए कि जिस बच्चे को वह जन्म देने जा रही है वह लड़का है या लड़की। मैं केवल एक सुझाव दे रही हूं। इस पर व्यापक विचार विमर्श किया जा सकता है और अभी कोई अंतिम फैसला नहीं है।’

Advertisement

कार्यकर्ताओं ने कहा था कि मंत्री का प्रस्ताव महिलाओं के निजता के अधिकार पर हमला है और यह ऐसे समय में उनके गर्भपात के अधिकार को भी बाधित करेगा जब सुरक्षित और कानूनी गर्भपात तक महिलाओं की पहुंंच को बाधित किया जा रहा है और असुरक्षित गर्भपात के कारण बहुत सी महिलाएं अपनी जान से हाथ धो रही हैं।

राष्ट्रीय भारतीय महिला संघ की उषा श्रीवास्तव ने कहा,  यह अनुमान लगाना हास्यास्पद होगा कि जो सरकार उचित तरीके से पीसीपीएनडीटी कानून को लागू नहीं करवा सकी है वह करीब 2.5 करोड़ गर्भवती महिलाओं की निगरानी कर पाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sex Determination, PCPNDT, Maneka Gandhi, AIDWA, कीर्ति सिंह, केंद्रीय मंत्री, मेनका गांधी
OUTLOOK 05 February, 2016
Advertisement