Advertisement
02 November 2017

गुजरात में कांग्रेस की उम्मीदों को झटका, किसी पार्टी के साथ नहीं जाएंगे जिग्नेश मेवाणी

FILE PHOTO.

गुजरात चुनाव से पहले युवाओं को साथ लाने की कोशिश में लगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को झटका लगा है। दलित नेता जिग्ने‍श मेवाणी ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा कि वह कांग्रेस के साथ जा सकते हैं।

राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवाणी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि वह 2017 के चुनाव में कांग्रेस समेत किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं जाएंगे।  

इससे पहले भी जिग्नेश मेवाणी के राहुल गांधी से मिलने की खबरें चल रही थीं, जिसका खंडन मेवाणी ने फेसबुक के जरिए किया था।

Advertisement

जिग्नेश मेवाणी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था, ‘मेरा मीडिया के साथियों से सादर अनुरोध है कि कृपया यह ग़लत खबर दोबारा मत चलाइए कि हम आज राहुल गांधी से मिलने वाले हैं।‘

जिग्नेश ने लिखा, ‘हम राहुल गांधी जी को या किसी भी नेता को मिलेंगे तो हमारे व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं मिलेंगे, मिलेंगे तो दलित समाज के जिन सवालों को लेकर गुजरात की भाजपा सरकार बात करने को तैयार नही उन सवालों पर कांग्रेस पार्टी का पक्ष क्या है उस की स्पष्टता के लिए ही मिलेंगे।‘

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, Jignesh Mevani, rahul gandhi
OUTLOOK 02 November, 2017
Advertisement