Advertisement
30 July 2015

पिता की कब्र के पास दफनाया गया याकूब

twitter

कड़ी सुरक्षा के बीच कब्रिस्‍तान ले जाते हुए याकूब के शव की फोटो खींचने या वीडियो बनाने पर पुलिस ने रोक लगा दी थी। शहर में सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किए गए थे। सैकड़ों लोगों को पहले ही ऐतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया था। 

मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मामले में दोषी याकूब मेमन को सुबह नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दिए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। नागपुर में कल से मौजूद याकूब के भाई सुलेमान और रिश्ते के भाई उस्मान शव को इंडिगो के विमान से मुंबई लेकर आए।  

सुबह याकूब को नागपुर जेल अधीक्षक योगेश देसाई की निगरानी में फांसी दी गई। याकूब को फांसी से उतारे जाने के करीब आधे घंटे बाद चिकित्सकों के एक दल ने उसे मृत घोषित किया। उस समय नागपुर की मुख्य न्यायिक मजिस्टेट एम एम देशपांडे फांसी यार्ड में मौजूद थीं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीटीआई भाषा को एक एसएमएस के जरिए बताया, हां याकूब मेमन को सुबह सात बजते ही फांसी दे दी गई और उसका शव उसके परिजन को सौंपा जा रहा है । 

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुंबई धमाकें, दोषी, याकूब मेमन, फांसी, शव, मुंबई, फोटोग्राफी, प्रतिबंध
OUTLOOK 30 July, 2015
Advertisement