Advertisement
19 November 2024

झारखंड: अंतिम समय में घर-घर जाकर प्रचार में जुटे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले राजनीतिक दल घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करने और सोशल मीडिया पर प्रचार अभियान चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

झारखंड की 38 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को दूसरे और अंतिम चरण में मतदान होगा। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीट के लिए मतदान हो चुका है।

सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत ‘इंडिया’ गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर लोगों का समर्थन जुटाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।

सोमवार को प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद से उम्मीदवार और उनके समर्थक घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं।
Advertisement

निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रचार समाप्त होने के बाद अधिकतम पांच कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशियों के घर-घर जाकर समर्थन मांगने पर कोई रोक नहीं है।

राज्य में भाजपा के चुनाव प्रभारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो क्लिप डालकर मतदाताओं से 20 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर जनता से समर्थन मांगा।

उन्होंने दावा किया, ‘‘मैं अपने कार्यों और भविष्य की योजनाओं के लिए आपका समर्थन मांग रहा हूं। मेरी सरकार की प्रत्येक योजना को देख लीजिए, उनमें कोई जाति आधारित पाबंदी नहीं है।’’

सोरेन की पत्नी और चुनाव में झामुमो उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने ‘एक्स’ पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हम मोहब्बत और विकास चुनेंगे, नफरत और षड्यंत्र नहीं। वे हेमंत जी को जेल में डालकर हमारे साहस को नहीं डिगा पाएंगे।’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jharkhand election campaigning, Jharkhand assembly elections, Jharkhand politics, Door to door election campaigning
OUTLOOK 19 November, 2024
Advertisement