Advertisement
23 May 2025

ज्योति मल्होत्रा की जासूसी कड़ी का खुलासा, जाने कैसे दानिश ने बनाया था शिकार?

पाकिस्तान उच्चायोग में पूर्व में नियुक्त एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ़ "दानिश" ने भारत में जासूसी नेटवर्क बनाने की साजिश रची थी। जांच एजेंसियों ने पाया कि दानिश, जो आईएसआई के लिए काम कर रहा था, उसने हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को टारगेट किया और उसे अपने संपर्क में लाकर भारत की संवेदनशील जानकारी हासिल करने की कोशिश की।

ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान और बाली की यात्राएं कीं, जहाँ उसकी मुलाकात पाकिस्तानी अधिकारियों से करवाई गई। इन यात्राओं और बातचीत के दौरान, उसने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत ब्लैकआउट्स जैसी जानकारी पाकिस्तान को साझा की।

जांच में सामने आया है कि दानिश ने कई और भारतीय नागरिकों को अपने जाल में फंसाया था। अब तक कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें छात्र, सुरक्षा गार्ड और आईटी प्रोफेशनल शामिल हैं। इन सब पर आरोप है कि ये भारत की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे।

Advertisement

यह मामला दर्शाता है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई सोशल मीडिया और प्रभावशाली लोगों के ज़रिये भारत में जासूसी तंत्र बनाने की कोशिश कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ISI agent, Pakistan High Commission, Danish Ehsan-ur-Rahim, Jyoti Malhotra, YouTuber spy, espionage network, Operation Sindoor, intelligence leak, social media recruitment, national security
OUTLOOK 23 May, 2025
Advertisement