Advertisement
13 January 2025

केरल पुलिस ‘समाधि लेने वाले’ गोपन स्वामी का शव कब्र से निकालेगी, जाने क्या है मामला?

Mediaoneonline

तिरुवनंतपुरम पुलिस 69 वर्षीय गोपन स्वामी की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए उनके शव को कब्र से निकालेगी। मृतक के परिवार ने दावा किया था कि उन्होंने समाधि ली है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि नेय्याट्टिनकारा पुलिस को राजस्व प्रभागीय अधिकारी (आरडीओ) से सोमवार को गोपन स्वामी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाहर निकालने का आदेश मिला है, जिन्हें संदिग्ध परिस्थितियों में दफनाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि जिस स्थान पर स्वामी के परिवार द्वारा उनके समाधि लिये जाने का दावा किया गया है, उस जगह की खुदाई आरडीओ की मौजूदगी में की जाएगी।

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई शुरू करने के लिए अधिकारियों के जल्द ही तथाकथित समाधि स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है।

यह घटना उस समय सामने आई जब स्वामी के घर के पास पोस्टर लगाए गए जिसमें कहा गया कि ‘‘गोपन स्वामी ने समाधि ले ली है।’’

स्थानीय निवासियों ने उनकी मौत पर संदेह जताया और शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और आगे की जांच के लिए शव को कब्र से निकालने का फैसला किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव बरामद होने पर पोस्टमार्टम के लिए भी भेजने का अनुरोध किया गया है।

गोपन स्वामी के बेटे राजसेनन का दावा है कि उनके पिता शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे उसी स्थल पर गए और समाधि ले ली।

उन्होंने एक टेलीविजन समाचार चैनल को बताया था कि गोपन स्वामी ने परिवार को कहा था उनके शव को लोगों से दूर रखा जाए और उन्हें कब्र में दफनाया जाए। हालांकि, पड़ोसियों ने टेलीविजन चैनलों को बताया कि गोपन स्वामी कई बीमारियों से पीड़ित होने के कारण बिस्तर पर ही रहते थे।

पुजारी गोपन स्वामी ने ही विशेष समाधि स्थल बनवाया था और उन्होंने नेय्याट्टिनकारा के कावुविलकम में अपनी संपत्ति पर एक मंदिर भी बनवाया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kerala police, Gopan swami, Gopan swami samadhi controversy, kerala police on gopan swami
OUTLOOK 13 January, 2025
Advertisement