Advertisement
24 April 2025

सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे खड़गे और राहुल, कांग्रेस ने कहा: प्रधानमंत्री करें अध्यक्षता

कांग्रेस ने यह मांग भी की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए। कार्य समिति ने कहा कि बैठक में कुछ क्षण मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

सूत्रों ने बताया , ‘बैठक में तय किया गया गया है कि कांग्रेस की ओर से दोनों नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी बैठक में जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करें।’ बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम अहमद मीर ने दावा किया कि सुरक्षा और खुफिया नाकामी का भी सवाल है।

उन्होंने कहा, ‘ऐसी जानकारी है कि कुछ सूचना पहले से थी। ऐसे में हमारी एजेंसियो और सुरक्षा से जुड़े लोगों को ज्यादा सजग रहना चाहिए था। यह हमारी चिंता है।’ मीर ने कहा कि वहां पहले जितनी सुरक्षा नहीं थी।

Advertisement

पार्टी के पुराने मुख्यालय ’24 अकबर रोड’ पर हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कार्य समिति के कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

राहुल गांधी इस हमले के बाद अपना अमेरिका दौरा बीच में ही रद्द करके स्वदेश पहुंचे और इस बैठक में शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने कुछ पल का मौन रखकर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: All party meeting, Rahul gandhi, Congress, Mallikarjun khadge, BJP, Narendra Modi, Pahalgam terrorist attack
OUTLOOK 24 April, 2025
Advertisement