Advertisement
15 February 2022

लखीमपुर खीरी हिंसा: मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष हुआ रिहा, चार महीने से था जेल में बंद

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा कांड में मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को जेल से रिहाई मिल गई है। मंगलवार की शाम को उन्हें करीब चार महीने बाद, तीन लाख के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा किया गया है। आशीष मिश्रा को पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था।

आपको बता दें कि सोमवार को जमानतदार दाखिल किए गए थे। मंगलवार को इस मामले में सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जिला जज मुकेश मिश्रा ने रिहाई आदेश जिला कारागार खीरी को भेजा, जिसके बाद जेल प्रशासन के तरफ से इस मामले को आगे बढ़ाया और आशीष को जमानत पर रिहा किया गया।

Advertisement

गौरतलब है कि लखीमपुर हिंसा की जांच कर रही टीम ने अपने 5 हजार पन्नों की चार्जशीट में आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया था। लखिमरपुर खीरी पुलिस ने अपने आरोप पत्र में आईपीसी की  धारा 147, 148, 149,302, 307, 326 आदि और आर्म्स एक्ट के तहत आशीष मिश्रा पर कार्यवाई की थी।उस वक्त एसआईटी ने कहा था कि आशीष मिश्रा ने जानबूझ कर अपनी गाड़ी किसानों की भीड़ में घुसाई थी, जिससे 4 किसानों की मृत्यु हो गई।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lakhimpur khiri, Lakhimpur Violence, Ajay Mishra, Ashish Mishra, Farmer protest, SIT, Uttar Pradesh
OUTLOOK 15 February, 2022
Advertisement