Advertisement
11 January 2025

महाकुम्भ में होगा “एक देश, एक चुनाव” पर व्याख्यान, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद होंगे शामिल

महाकुम्भ प्रयागराज के मेला परिसर में धर्म, आध्यात्म और संस्कृति के साथ ही समसामयिक विषयों पर भी विचार-विमर्श और व्याख्यान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

महाकुम्भ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा आयोजित व्याख्यान की श्रृंखला में “एक देश, एक चुनाव” विषय पर 18 जनवरी को व्याख्यान आयोजित होगा जिसमें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है।

महाकुम्भ में मिशन के शिविर प्रभारी डॉ सनी सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिविर स्थल पर व्याख्यान की श्रृंखला में सात विषयों पर 12 जनवरी से छह फरवरी तक व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रथम व्याख्यान 12 जनवरी को 'स्वामी विवेकानंद सनातन धर्म की वैश्विक दृष्टि', दूसरा व्याख्यान 17 जनवरी को 'भारत की गौरव गाथा बनाम आत्महीनता की भावना', तीसरा व्याख्यान 18 जनवरी को “एक देश, एक चुनाव- आर्थिक राजनीतिक सुधार एवं विकसित भारत” विषय पर आयोजित किया जाएगा।

सिंह ने बताया कि चौथा व्याख्यान 20 जनवरी को 'वैश्विक आतंकवाद समाधान - भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में', पांचवा व्याख्यान 25 जनवरी को 'भारत की अखंडता भौगोलिक और राजनीतिक चुनौतियां', छठा व्याख्यान 31 जनवरी को 'लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में' और सातवां व्याख्यान छह फरवरी को 'सोशल मीडिया पर निजता और सुरक्षा- युवाओं के परिप्रेक्ष्य में' विषय पर आयोजित होगा।

इन व्याख्यानों में ख्यातिलब्ध और विषय विशेषज्ञ विभिन्न समसामयिक विषयों पर अपने विचार रखेंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mahakumbh 2024, Mahakumbh preparation, Ramnath kovind, One nation one election, Uttar pradesh
OUTLOOK 11 January, 2025
Advertisement