Advertisement
11 April 2025

यूपी-बिहार में आकाशीय बिजली का तांडव! अब तक 50 लोगों की मौत

बिहार और उत्तर प्रदेश में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने और बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 47 लोगों की जान चली गई। पीटीआई के अनुसार, बिहार में 25 और उत्तर प्रदेश में 22 लोगों की मौत हुई है।

बिहार में 25 मौतें, सबसे ज्यादा नालंदा में

बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा जारी बयान के अनुसार, नालंदा जिले में सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा सीवान में 2, जबकि कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की जान गई है। इससे पहले बुधवार को भी राज्य के चार जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हुई थी।

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और गहरी संवेदना व्यक्त की। वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर दावा किया कि राज्य में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है। उन्होंने लिखा, “बिजली, तूफान, बारिश, पेड़ और दीवार गिरने जैसी घटनाओं में 50 से ज्यादा लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।”

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार के कई जिलों—जैसे दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, गया, सीतामढ़ी, श्योहर, नालंदा, नवादा और पटना—के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

उत्तर प्रदेश में 22 की मौत, 15 जिलों में कहर

बिहार से सटे उत्तर प्रदेश में भी बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली के कहर से 22 लोगों की जान चली गई। राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, फतेहपुर और आजमगढ़ में तीन-तीन, फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में दो-दो, जबकि गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख की अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के इलाज और फसल नुकसान का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट भेजने को भी कहा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar, Uttar Pradesh, lightning, rainfall, deaths, hailstorm, disaster, compensation, IMD alert, crop loss
OUTLOOK 11 April, 2025
Advertisement