Advertisement
02 August 2025

लोकसभा चुनाव में धांधली हुई, भारत का चुनावी सिस्टम मर चुका है: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को ‘धांधलीपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि भारत का चुनावी सिस्टम अब ‘मर चुका है’। राहुल गांधी अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में बोल रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि भारत में अब लोकतांत्रिक संस्थाएं निष्पक्ष नहीं रह गई हैं।

राहुल ने दावा किया कि इस बार के आम चुनाव में भाजपा ने ‘पूरी मशीनरी’ का दुरुपयोग किया। उन्होंने चुनाव आयोग को पूरी तरह ‘पक्षपाती’ बताया और कहा कि मीडिया का बड़ा हिस्सा अब सत्ता पक्ष के प्रचार का औजार बन गया है।

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि कई विपक्षी नेताओं को या तो जेल में डाला गया या उन्हें ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों से डराया गया। उनका आरोप था कि जब विपक्षी पार्टियों को फंडिंग की जरूरत थी, उस वक्त उनके बैंक खातों को सीज़ कर दिया गया, ताकि वे प्रचार न कर सकें।

Advertisement

राहुल गांधी ने अपनी पार्टी की रणनीति और इंडिया गठबंधन की मजबूती की बात भी कही। उन्होंने यह भी कहा कि जब देश की जनता सच्चाई को पहचान लेती है, तब ‘कोई भी तानाशाह नहीं टिकता’।

इस पूरे बयान के जरिए राहुल गांधी ने ना सिर्फ भारत के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चिंता जताई, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच से लोकतंत्र की रक्षा के लिए वैश्विक समर्थन की भी बात कही।

भाजपा की तरफ से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पार्टी पहले भी राहुल गांधी के विदेशों में दिए गए बयानों को ‘भारत विरोधी’ और ‘झूठ का पुलिंदा’ करार देती रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, rigged elections, Indian democracy, Lok Sabha 2024, election commission, BJP criticism, media bias, political funding
OUTLOOK 02 August, 2025
Advertisement