Advertisement
27 November 2024

महाकुम्भ: सीएम योगी ने बताया कब तक हो जाएगी तैयारी पूरी

महाकुम्भ 2025 की तैयारियों की समीक्षा करने बुधवार को संगम नगरी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने महाकुम्भ के कार्यों का निरीक्षण किया है और युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं।

उन्होंने दावा किया कि कुम्भ के आयोजन (13 जनवरी) से एक महीने पूर्व 10 दिसंबर तक मेले की तैयारी पूरी हो जाएगी।

समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाकुम्भ 2025 के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन हम सभी को प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री का यहां 13 दिसंबर को आगमन हो रहा है। वह मां गंगा की पूजा करेंगे, डिजिटल कुम्भ के कार्यों का अवलोकन करेंगे और दिव्य एवं भव्य कुम्भ को लेकर विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मेला का क्षेत्र पिछले कुम्भ (2019) की तुलना में 800 हेक्टेयर बढ़ाया है। पिछले कुम्भ में लगभग 80,000 टेंट लगे थे और 60,000 के आसपास संस्थाओं को हमने जगह प्रदान की थी। इस बार यह संख्या दोगुनी लगभग 1,80,000 करने जा रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘महाकुम्भ में देश दुनिया से साधु संतों, सामाजिक धार्मिक संस्थाओं को आकर सनातन व्यवस्था से जुड़ने के लिए मेला क्षेत्र ही नहीं, नगर में भी ढांचागत विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं। ये सभी कार्य समयबद्ध तरीके से चल रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ कार्य 30 नवंबर तक और कुछ कार्य 10 दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे।’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Maha Kumbh, Maha Kumbh preparation, Yogi Adityanath, CM yogi, Mahakumbh date
OUTLOOK 27 November, 2024
Advertisement