Advertisement
09 December 2024

महाराष्ट्र: बीड के सरकारी अस्पताल में दी जा रही है नकली दवा! चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के बीड जिले के एक सरकारी अस्पताल में नकली दवा की आपूर्ति किए जाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अंबाजोगाई स्थित स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में विस्तृत जांच के बाद पांच दिसंबर को मामला दर्ज किया है।

बीड के अंबाजोगाई में स्वामी रामानंद तीर्थ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल एक प्रमुख अस्पताल है, जहां आसपास के जिलों से लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान ‘एजिथ्रोमाइसिन’ की गोलियां औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियम 1945 के तहत जांच में नकली पाई गईं।
Advertisement

अधिकारी के अनुसार, जांच में सामने आया कि महाराष्ट्र और गुजरात के चार आपूर्तिकर्ताओं से 50 लाख से अधिक गोलियां खरीदी गईं तथा उन पर भारतीय न्याय संहिता के तहत धोखाधड़ी एवं बेईमानी से किसी को सामान देने के लिए प्रेरित करने, जालसाजी, किसी और दवा के नाम पर फर्जी दवा बेचने या तैयार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

अंबाजोगाई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन शंकर धपटे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस दवा के नकली पाए जाने के बाद उन्होंने इसका उपयोग बंद कर दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Maharashtra medical hospital, Beed government college, Fake medicine scam, Maharashtra
OUTLOOK 09 December, 2024
Advertisement