Advertisement
11 November 2024

उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मारी, 38 लोग घायल

सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार 38 लोग घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के कल्याण जिले से 50 से अधिक तीर्थयात्रियों को लेकर आई टूरिस्ट बस को रविवार रात लगभग एक बजे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में बस में सवार 38 लोग घायल हो गए जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से नौ लोगों को गंभीर हालत के चलते सुलतानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

क्षेत्राधिकारी लम्भुआ अब्दुस सलाम के अनुसार, लगभग 15 दिन पहले महाराष्ट्र से तीर्थयात्रियों को लेकर बस मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के तीर्थस्थलों के लिए रवाना हुई थी। उज्जैन समेत अन्य तीर्थस्थलों के बाद बस उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल हुई। रविवार की रात तीर्थयात्रियों के भोजन करने के बाद बस अयोध्या से काशी के लिए रवाना हुई।
Advertisement

उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजे चालक ने बस को लम्भुआ नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन के किनारे मौजूद चाय की दुकान के सामने खड़ा कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि इस दौरान चालक एक सहयोगी के साथ चाय पीने के लिए उतरा, जबकि बस में मौजूद ज्यादातर यात्री सो रहे थे।

क्षेत्राधिकारी के अनुसार, तभी पीछे से आए और सेब से लदे एक ट्रक ने पीछे से बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस में मौजूद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई।

उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं तथा घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीर्थयात्रियों को सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि कहा कि ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी गई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh, BJP, Congress, Pilgrimage bus fall, Yogi Adityanath
OUTLOOK 11 November, 2024
Advertisement