Advertisement
13 January 2024

असम परिषद चुनाव में भाजपा की जीत, हेमंत बिस्वा शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

शर्मा ने इसके जवाब में कहा, ‘‘दिमा हसाओ के लोगों द्वारा असम भाजपा पर जताए गए भरोसे को स्वीकार करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपका दूरदर्शी नेतृत्व हमें अथक परिश्रम करने के लिए प्रेरित करता है। हम एक साथ मिलकर समृद्ध दिमा हसाओ और असम के लिए आगे बढ़ रहे हैं।’’

नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह जीत मोदी के नेतृत्व में ‘‘डबल इंजन वाली सरकार’’ द्वारा किए गए ‘‘विकास कार्यों के लिए लोगों की स्वीकृति’’ को दिखाती है। असम के मुख्यमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तरी कछार पर्वतीय स्वायत्त परिषद चुनाव में लोगों द्वारा असम भाजपा को दिया गया प्रचंड जनादेश माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकासात्मक एजेंडे पर उनके अपार विश्वास का पुन: प्रमाण है।’’

 
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mallikarjun Kharge, Hemant biswa sharma, Assam council election, Narendra modi, BJP, JP Nadda
OUTLOOK 13 January, 2024
Advertisement