07 August 2024
ममता बनर्जी ने रवीन्द्रनाथ टैगोर की 83वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को रवीन्द्रनाथ टैगोर की 83वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बनर्जी ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर की विचारधारा बंगाल के लोगों के लिए मार्गदर्शक शक्ति रही है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”कविवर रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं…वे हर दिन, हर पल हमारे साथ रहते हैं। उनकी विचारधारा ही हमारा मार्ग है। वे हमारे मार्गदर्शक हैं।”
रवीन्द्रनाथ टैगोर का निधन 1941 में ‘बाइशे श्रावण’ (बंगाली कैलेंडर के अनुसार सावन महीने का 22वां दिन) को हुआ था।