Advertisement
12 April 2025

चैट से मिली 26/11 हमले की कई अहम जानकारी! तहव्वुर राणा से कड़ी पूछताछ कर रही है एनआईए

लॉस एंजिल्स से भारत लाए गए तहव्वुर राणा को एनआईए ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। 26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़े तहव्वुर राणा को तिहाड़ की स्पेशल सेल में रखा गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। अब इस मामले में एक शख्स का नाम सामने आया है। हालांकि, ये सख्स कौन है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है और एनआईए ने इस रहस्यमयी शख्स के बारे में राणा से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक तहव्वुर राणा इस शख्स से कई बार मिल चुका है। बताया जा रहा है कि मुंबई हमले से पहले इस अज्ञात शख्स ने दुबई में तहव्वुर राणा से मुलाकात की थी। इसके बाद हमले को अंजाम दिया गया। 

एनआईए तहव्वुर राणा से जुड़े हर शख्स की जानकारी जुटा रही है। इनमें एक नया शख्स भी शामिल है। उसके पास मुंबई हमले से जुड़ी तमाम जानकारियां थीं। सूत्रों के मुताबिक यह मुलाकात राणा के सहयोगी डेविड हेडली के कहने पर हुई थी। एनआईए का मानना है कि इस शख्स ने मुंबई हमले की साजिश में अहम भूमिका निभाई होगी। ऐसे में तहव्वुर राणा से इस बारे में जानकारी हासिल करने की हर संभव कोशिश की जाएगी।

Advertisement

चैट से मिले सुराग

सूत्रों के मुताबिक, राणा ने अमेरिका में एफबीआई के सामने इस शख्स का जिक्र किया था। इसी आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई। इसके बाद हेडली और राणा के बीच हुई बातचीत की इंटरसेप्टेड चैट एनआईए से शेयर की गई। चैट देखने पर पता चला कि चैटिंग के जरिए हेडली ने तहव्वुर राणा से कहा कि साजिशकर्ता ने हमले को मंजूरी दे दी है। चैट के सामने आने के बाद हमले में इस शख्स की भूमिका और भी संदिग्ध होती जा रही है।

एनआईए को इन बातों का शक

एनआईए को शक है कि यह अज्ञात शख्स पाकिस्तानी सेना का बड़ा अधिकारी, खुफिया एजेंसी आईएसआई या लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य हो सकता है। एनआईए राणा से पूछताछ के दौरान इस शख्स से जुड़े हर पहलू और दुबई में हुई मीटिंग में हुई बातचीत की जानकारी और 26/11 हमले में उसकी क्या भूमिका थी, इस बारे में पूछ सकती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tahawwur Rana, NIA, 26/11 Mumbai attack, Tihar Jail, David Headley, Dubai meeting, unknown person, FBI, ISI, Lashkar-e-Taiba
OUTLOOK 12 April, 2025
Advertisement