Advertisement
30 August 2025

पीएम मोदी ने जेलेंस्की से की फोन बातचीत, यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भारत का रुख दोहराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के प्रति भारत के रुख को दोहराया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के बयान के अनुसार, पीएम मोदी ने जेलेंस्की का धन्यवाद किया कि उन्होंने यूक्रेन से जुड़ी हालिया घटनाओं पर अपना दृष्टिकोण साझा किया। मोदी ने शांति की स्थापना के प्रयासों में भारत के समर्थन पर जोर दिया और इस दिशा में हर संभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

बयान में कहा गया है कि “नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।”

Advertisement

यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब जेलेंस्की ने कहा था कि कियिव रूस के साथ युद्ध समाप्त कराने में भारत के योगदान पर भरोसा कर रहा है।

यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की शुभकामनाओं के जवाब में जेलेंस्की ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “प्रधानमंत्री @narendramodi, यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर गर्मजोशी भरे संदेश के लिए धन्यवाद। हम शांति और संवाद के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं।”

जेलेंस्की ने अपने पोस्ट के साथ पीएम मोदी का एक पत्र भी साझा किया। उन्होंने कहा, “हर वह निर्णय जो कूटनीति को मजबूत करता है, केवल यूरोप में ही नहीं, बल्कि हिंद-प्रशांत और अन्य क्षेत्रों में भी सुरक्षा को बेहतर बनाता है।”

पीएम मोदी ने जेलेंस्की को लिखे पत्र में उनके संदेश और भारत के स्वतंत्रता दिवस पर “सौजन्यपूर्ण शुभकामनाओं” के लिए धन्यवाद दिया और कियिव को भी शुभकामनाएं दीं। मोदी ने कहा, “मैं पिछले साल अगस्त में कियिव की अपनी यात्रा को स्नेहपूर्वक याद करता हूं और तब से भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति का उल्लेख करता हूं।”

मोदी ने कहा कि वे जेलेंस्की के साथ मिलकर दोनों देशों के “परस्पर लाभकारी सहयोग” को मजबूत करने के लिए काम करने के इच्छुक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत हमेशा शांति के पक्ष में रहा है और “संवाद और कूटनीति” के माध्यम से यूक्रेन संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव सहयोग देगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prime Minister Modi, Volodymyr Zelensky, Ukraine, peace, conflict resolution, bilateral partnership, diplomacy, India-Ukraine cooperation, Independence Day, dialogue
OUTLOOK 30 August, 2025
Advertisement