Advertisement
02 July 2025

मोदी की पांच देशों की यात्रा शुरू: घाना से शुरुआत, ग्लोबल साउथ पर रहेगा जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई 2025 को पांच देशों की यात्रा पर निकले। यह यात्रा 2 से 9 जुलाई तक चलेगी। वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया जाएंगे। यह 11 साल में उनकी सबसे लंबी राजनयिक यात्रा है। पहला पड़ाव घाना है, जहां 30 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पहुंचा है। 

मोदी घाना में राष्ट्रपति जॉन ड्रामनी महामा से मुलाकात करेंगे। वे घाना की संसद को संबोधित करेंगे, जो दोनों लोकतांत्रिक देशों के लिए सम्मान की बात है। भारत और घाना के बीच 1957 से राजनयिक रिश्ते हैं। दोनों देश व्यापार, स्वास्थ्य, ऊर्जा और क्षमता निर्माण में सहयोग बढ़ाएंगे। भारत घाना से सोना और कोको आयात करता है, जबकि दवाएं और मशीनरी निर्यात करता है। 

3-4 जुलाई को मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे। वहां वे राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर से मिलेंगे। भारत और त्रिनिदाद के बीच 180 साल पुराने सांस्कृतिक रिश्ते हैं। 4-5 जुलाई को अर्जेंटीना में मोदी राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करेंगे। यह 57 साल में पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री अर्जेंटीना जा रहा है। 

Advertisement

5-8 जुलाई को ब्राजील में मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वे ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा से बात करेंगे। ब्रिक्स में भारत ग्लोबल साउथ की आवाज को मजबूत करेगा। अंत में, 8-9 जुलाई को नामीबिया में मोदी स्वतंत्रता सेनानी सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि देंगे। 

मोदी ने कहा, “यह यात्रा ग्लोबल साउथ के साथ भारत की दोस्ती को मजबूत करेगी।” वे व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और डिजिटल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे। यह यात्रा भारत को अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और कैरेबियन क्षेत्र में नया नेतृत्व देगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Narendra Modi, five-nation tour, Ghana, Trinidad and Tobago, Argentina, Brazil, Namibia, BRICS Summit, Global South, diplomacy, trade, energy, health, capacity building, bilateral relations
OUTLOOK 02 July, 2025
Advertisement