Advertisement
03 March 2022

एमपी के गृह मंत्री ने की ममता बनर्जी की रावण से तुलना, कही ये बड़ी बात

ANI

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। एक संवाददाता सम्मेलन में ममता बनर्जी से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि दो लोग राम के नाम से चिढ़ते हैं। एक त्रेता युग में रावण राम के नाम से चिढ़ता था और कलयुग में ममता बनर्जी चिढ़ती हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यूपी में चुनावी प्रचार के लिए गई हुई है। बुधवार को वाराणसी में प्रचार के दौरान उन्हें कई जगहों पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का विरोध का सामना करना पड़े। विरोध करने वालों ने उन्हें तीन बार भगवा और काला झंडा दिखाया और 'राम-राम' के नारे भी लगाए।

वहीं, दर्जनों प्रदर्शकारियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी फ्लीट को रुकवा दिया और चुपचाप खड़ी हो गई। विरोध करने वाले प्रदर्शकारियों ने ममता बनर्जी को काले झंडे भी दिखाए, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उन्होंने ममता बनर्जी को हिंदू विरोधी बताया।

Advertisement

गंगा आरती देखने गई ममता बनर्जी विरोध प्रदर्शन से नाराज होकर घाट की सीढ़ियों पर ही बैठ गईं। उन्होंने कहा कि मैं वाराणसी से वापस जाने के लिए नहीं आई हूं, भाजपा के लोग डर गए हैं इसलिए उन्होंने मेरा ऐसा स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को हार का डर सता रहा है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh, Narottam Mishra, Mamta Banerjee, Ravana, Home Minister, God Rama
OUTLOOK 03 March, 2022
Advertisement