Advertisement
16 January 2025

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, परिवार ने कहा चोरी का प्रयास किया गया

मुंबई में बुधवार देर रात अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने कथित चोरी के प्रयास के दौरान उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। खान (54) के प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी हुई और अब उनके स्वास्थ में सुधार है।

बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित खान के घर में रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। अभिनेता के प्रतिनिधियों ने इस घटना को ‘चोरी का प्रयास’ बताया, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। खान की टीम ने एक बयान में कहा कि अभिनेता की सर्जरी हो गई है और अब वह खतरे से बाहर हैं। बयान में कहा गया, ‘‘फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है और चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की प्रगति पर नजर रख रहे हैं। उनके सभी परिजन सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है।’’

Advertisement

अभिनेता की टीम ने डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की टीम का आभार जताया। टीम ने कहा, ‘‘इस कठिन समय में उनके लिए प्रार्थना करने के लिए उनके सभी प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों को धन्यवाद।’’ इससे पहले लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने ‘पीटीआई ’ को बताया, ‘‘सैफ पर चाकू से छह वार किए गए। उनके दो घाव गहरे हैं जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Saif ali.khan, Saif ali khan knife attack, Saif ali khan health, Lilavati hospital
OUTLOOK 16 January, 2025
Advertisement