Advertisement
21 May 2025

नेशनल हेराल्ड मामला: भाजपा ने कहा-देश तो छोड़िए, कांग्रेस की संपत्ति भी गांधी परिवार के हाथों में गई

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि गांधी परिवार के नेतृत्व में कांग्रेस इस स्तर तक गिर गई है कि देश तो छोड़िए, पार्टी की संपत्ति भी परिवार के हाथों में चली जाती है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की एक अदालत को बताया है कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ ‘प्रथम दृष्टया’ धनशोधन का मामला बनता है।

सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने ईडी के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ‘‘बहुत गंभीर’’ आरोपों से न केवल ‘‘कानूनी और राजनीतिक’’ बल्कि नैतिक सवाल भी उठते हैं।

त्रिवेदी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला देश के इतिहास में एक ‘‘अजीबोगरीब मामला’’ है, जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति वाली एक कंपनी को लगभग 90 करोड़ रुपये के बकाया ऋण के कारण बेच दिया गया।

Advertisement

उन्होंने भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विक्रेता और खरीदार एक ही व्यक्ति थे।’’

स्वतंत्रता से पहले की महात्मा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की याद दिलाते हुए त्रिवेदी ने कहा कि आज के गांधी परिवार के नेतृत्व में पार्टी ‘‘ऐसे स्तर पर पहुंच गई है कि देश की बात तो छोड़िए, पार्टी की संपत्ति भी उनकी है।’’

उन्होंने कहा कि जो लोग स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत के एकमात्र उत्तराधिकारी होने का दावा करते हैं, वही लोग ‘‘स्वतंत्रता सेनानियों की संपत्ति लूटने वाले’’ हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: National Herald case, Congress, BJP, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, money laundering, ED investigation, Sudhanshu Trivedi, party assets, political scandal
OUTLOOK 21 May, 2025
Advertisement