Advertisement
15 December 2022

कर्नाटक के इस मंत्री ने राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट की चांदी की ईंट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

कर्नाटक के मंत्री डॉ सी एन अश्वथ नारायण के नेतृत्व में 150 श्रद्धालुओं के एक दल ने बृहस्पतिवार को अयोध्या का दौरा किया और राम मंदिर निर्माण में योगदान के लिए कर्नाटक के रामनगर जिले से लाई गई चांदी की ईंट भेंट की।
           
मंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि देवी सीता को रेशम की साड़ी और भगवान राम और लक्ष्मण को रेशम की शॉल भेंट की गई। उच्च शिक्षा और आईटी/बीटी विभागों को संभालने वाले नारायण रामनगर के जिला प्रभारी मंत्री भी हैं।
        
बयान में कहा गया है, "मंत्री नारायण ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय और राम जन्मभूमि न्यास के पदाधिकारियों को चंदा दिया।" बयान में यह भी कहा गया है कि कर्नाटक मूल के पुजारी गोपाल भट और उनके सहयोगियों ने चांदी की ईंट, रेशम की साड़ी और शॉल की पूजा की।
       
बयान के अनुसार, पुजारियों ने अयोध्या की पवित्र मिट्टी भी भक्तों को सौंपी। ल मंत्री नारायण ने कहा कि पवित्र मिट्टी को रामनगर जिले के रामदेवरा बेट्टा ले जाया जाएगा और वहां की मिट्टी में मिलाया जाएगा।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ayodhya temple, karnataka minister gifts silver brick, C N Narayan, BJP, Ramanagar
OUTLOOK 15 December, 2022
Advertisement