Advertisement
07 August 2022

नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक शुरू, पीएम मोदी कर रहे हैं अध्यक्षता

ANI

नीति आयोग की संचालन परिषद की सातवीं बैठक, जिसमें फसल विविधीकरण, शहरी विकास और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के कार्यान्वयन जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी, रविवार को शुरू हुई।

बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।  जुलाई 2019 के बाद परिषद की यह पहली 'फिजिकल' बैठक है।

बता दें कि नीति आयोग की शीर्ष संस्था परिषद में सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री नीति आयोग के अध्यक्ष होते हैं।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर और उत्तप प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, मध्य प्रदेश और असम के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल हो रहे हैं। वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं।

आम तौर पर, एक पूर्ण परिषद की बैठक हर साल होती है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में बैठक नहीं बुलाई गई थी। परिषद की पहली बैठक 8 फरवरी, 2015 को हुई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Niti aayog, Narendra Modi, BJP, KCR, Amit Shah
OUTLOOK 07 August, 2022
Advertisement